यह हैं दुनिया के 10 सबसे छोटे देश | Smallest country in the world

यह हैं, दुनिया के 10 सबसे छोटे देश | Smallest country in the world

दुनिया के सबसे छोटे देश, smallest country in the world, the smallest country, vatican city, maldives,which is the smallest country,universalhindifacts
smallest country in the world


Smallest country in the world: वैसे तो पूरी दुनिया में लगभग 204 देश हैं और दुनिया के इन सभी देशों में अमेरिका ऑस्ट्रेलिया रूस और चीन जैसे बड़े-बड़े देश भी है जो पूरी दुनिया के लगभग आधे भूभाग पर राज करते हैं और आधे भूभाग पर बाकी बचे 200 देश स्थित हैं।

इन 200 देशों में कुछ तो इतने छोटे हैं की उन्हें दुनिया के नक्शे पर ढूंढना भी मुश्किल है लकिन वहीँ बेहद कम जनसंख्या और छोटे क्षेत्रफल के होने के बावजूद यह देश पूरी तरह स्वतंत्र और सुखी हैं। दुनिया के इन सबसे छोटे देशों में ज्यादातर के पास अपनी सेना भी नहीं हैं फिर भी इन्हें किसी से कोई खतरा नही है। आइये अब दुनिया के सबसे छोटे देशों smallest country in the world के बारे में जानते हैं।


1 वैटिकन सिटीVatican city

दुनिया के सबसे छोटे देश, smallest country in the world, the smallest country, vatican city, maldives,which is the smallest country,universalhindifacts


यूरोप में स्थित यह देश दुनिया का सबसे छोटा देश smallest country in the worldमाना जाता है क्योंकि ये छोटा सा देश आधे से भी कम किलोमीटर के क्षेत्रफल में बसा हुआ है और इस देश की जनसंख्या मात्र 800 है, इसके बावजूद इस देश को एक आज़ाद मुल्क के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिली हुई है वैटिकन की अपनी करेंसी तो है ही साथ ही अपना डाक विभाग दूतावास पासपोर्ट केंद्र और अपना अलग रेडियो स्टेशन भी है।

ये जगह दुनिया भर के रोमन कैथोलिक ईसाइयों के लिए सबसे पवित्र स्थान है इसलिए यहां कैथोलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु रहते हैं जिन्हें पोप कहा जाता है वर्तमान में यहां के पोप हैं फ्रांसिस इसी वजह से यह देश पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध है. कैथोलिक चर्च के अलावा यहां  मकबरे, संग्रहालय और भी कई बड़े आध्यात्मिक केंद्र हैं जिन्हें देखने दुनिया भर से लोग आते हैं वेटिकन सिटी के पास अपनी कोई सेना नहीं है, इस छोटे से देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी इटली के पास है, वैसे यहां केवल कैथोलिक संत और पादरी ही रहते है। इसीलिए ये दुनिया का सबसे शांत इलाका माना जाता है।


2 मोनैको “Monaco”

दुनिया के सबसे छोटे देश, smallest country in the world, the smallest country, vatican city, maldives,which is the smallest country,universalhindifacts


वेटिकन सिटी के बाद मोनैको दुनिया का दूसरा smallest country in the world’ सबसे छोटा देश है, 2005 में मोनैको का क्षेत्रफल केवल 1.974 किमी (0.762 वर्ग मील) था और अब यह देश 2.1 किलोमीटर की सीमा के अंदर आता है। फ्रांस और इटली के बीच समुद्र के किनारे बसा ये छोटे से मुल्क की कुल आबादी  37,831 है। मोनैको का सबसे अधिक आबादी वाला क्वार्टर मोंटे कार्लो (Monte Carlo) है और यहां की मुख्य भाषा फ़्रांसिसी है। बता दें कि समुद्र किनारे बसे होने के कारण यहां की अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी है. इस देश में दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा प्रति व्यक्ति करोड़पति हैं। यह देश पर्यटन के मामले में भी काफी आगे है।


3 नौरुNauru”

दुनिया के सबसे छोटे देश, smallest country in the world, the smallest country, vatican city, maldives,which is the smallest country,universalhindifacts


नौरु प्रशांत महासागर में स्थित ऑस्ट्रेलिया के पास स्थित एक छोटा सा टापू है और यह दुनिया का तीसरा smallest country in the world’ सबसे छोटा देश है साथ ही यह एक स्वतंत्र राष्ट्र भी है नौरु देश का क्षेत्रफल मात्र 21वर्ग किलोमीटर है और नौरु देश की कुल आबादी मात्र 10 ,000 के करीब है। यह दुनिया का सबसे छोटा स्वतंत्र गणराज्य देश है जिसका अपना लिखित संविधान है साथ ही यह दुनिया का एक मात्र ऐसा राष्ट्र है जिसकी कोई राजधानी नहीं है। नौरु देश की अपनी कोई सेना भी नहीं हैं।

प्रथम विश्व युद्ध के बाद नाउरू देश यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड द्वारा प्रशासित राष्ट्र जनादेश का संघ बन गया। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नौरु देश पर जापानी सैनिकों का कब्जा था फिर युद्ध समाप्त होने के बाद नाउरू देश ने संयुक्त राष्ट्र के ट्रस्टीशिप में प्रवेश किया। नौरु देश ने अपनी स्वतंत्रता 1968 में प्राप्त की और उसके एक साल बाद 1969 में प्रशांत समुदाय (एसपीसी) का सदस्य भी बन गया।

 

4 सैन मैरिनोSan marino”

सैन मैरिनो यूरोप का सबसे पुराना देश माना जाता है। यह विश्व का चौथा smallest country in the world’ सबसे छोटा देश भी है जो दक्षिणी यूरोप में स्थित है और पूरी तरह से इटली देश से घिरा है। सैन मैरिनो की आधिकारिक भाषा इतालवी है। यह देश 61 वर्ग किलोमीटर में फैला है और इसकी कुल जनसंख्या 33,562 है।

सैन मैरिनो सबसे विकसित यूरोपीय क्षेत्रों में से एक है और सैन मैरिनो सबसे पुराना संवैधानिक गणराज्य भी है। सैन मैरिनो देश की राजधानी सैन मैरिनो है और इसकी सबसे घनी आबादी वाला इलाका डोगना है। इस देश की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से सेवाओं और पर्यटन पर आधारित है।

 

5 तुवालु “Tuvalu”

दुनिया के सबसे छोटे देश, smallest country in the world, the smallest country, vatican city, maldives,which is the smallest country,universalhindifacts

तुवालु की गिनती दुनिया के पांचवे सबसे छोटे देश में होती है, तुवालु देश की राजधानी फ़नाफ़ुटि (Funafuti) है और यही इस देश का सबसे बड़ा शहर भी हैं। इसका क्षेत्रफल 26 वर्ग किलोमीटर है, 2017 की जनगणना के अनुसार तुवालु देश की आबादी 11,192 है। जनसंख्या की दृष्टि से यह दुनिया का तीसरा कम जनसंख्या वाला देश माना जाता है। इससे कम जनसख्या वाले देशों में केवल वेटिकन और नौरू ही आते हैं।

पोलिनेशियन तुवालु देश के पहले निवासी थे। यह देश तीन बड़ी चट्टान द्वीपों से मिलकर बना है। तुवालु देश प्रशांत महासागर में हवाई (Hawaii) से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मार्ग के बीच में स्थित है। यह देश पहले ब्रिटेन का गुलाम था जिससे 1978  में यह आजाद हुआ और 5 सितंबर 2000 को तुवालु संयुक्त राष्ट्र का 189 वां सदस्य भी बना।।

 

6 लिक्टनस्टीनLiechtenstein”

पश्चिमी यूरोप में स्थित यह देश दुनिया का 6वां सबसे छोटा देश माना जाता है, इस देश की सीमाएं स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया से मिलती हैं। केवल 160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले इस देश की जनसंख्या करीब 37000 के आस पास है। इस देश की राजधानी वादुज है और सचान इस देश का सबसे बड़ा और प्रमुख शहर है। यहां की प्रमुख भाषा जर्मन है।

इस देश के बारे में कहा जाता है कि टैक्स के मामले में यहां के लोग बहुत ईमानदार हैं, जिस कारण यहां की वित्तीय व्यवस्था बहुत मजबूत रहती है। यह दुनिया का एकमात्र राष्ट्र है जो पूरी तरह से आल्प्स पर्वतमाला में स्थित है। लिकटेंस्टीन प्रति व्यक्ति आय के मामले में दुनिया का सबसे अमीर देश है। इस देश में जाना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि इसकी सीमाओं के भीतर कोई हवाई अड्डा नहीं है। इस देश तक पहुंचने के लिए आपको स्विट्जरलैंड के ज़्यूरिख हवाई अड्डे से जाना होगा।


⇃ यह भी पढ़ें -also read ⇂


7 मार्शल द्वीपसमूह “Marshall islands

दुनिया के सबसे छोटे देश, smallest country in the world, the smallest country, vatican city, maldives,which is the smallest country,universalhindifacts


अटलांटिक महासागर में स्थित यह देश विश्व का सातवां smallest country in the world’ सबसे छोटा देश है इस देश की राजधानी मजूरो है। इस देश की सुरक्षा का जिम्मा अमेरिका के पास है। इसके पड़ोस में नारू और किरिबाती देश बसते हैं।

इसका क्षेत्रफल 181 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या 52634 के करीब है। मार्शल आइलैंड 1983 में स्वतंत्र हो चूका है लेकिन आज भी इसे अमेरिका का ही हिस्सा माना जाता है, मार्शल आइलैंड की भी अपनी कोई सेना नहीं है, अगर कभी भी इस आइलैंड पर हमला या कोई आपदा आती है तो अमेरिकी सेना ही इस देश की सुरक्षा करेगी।

 

8 मालदीव “Maldives”

दुनिया के सबसे छोटे देश, smallest country in the world, the smallest country, vatican city, maldives,which is the smallest country,universalhindifacts


मालदीव देश की गिनती भले ही दुनिया के छोटे देशों में होती है, लेकिन यह देश पर्यटन के लिहाज से दुनिया के प्रसिद्ध देशों में गिना जाता है। हिन्द महासागर में स्थित होने की वजह से इस देश को हिंद महासागर का मोती भी कहा जाता है।

वैसे यह देश जनसंख्या और क्षेत्रफल के हिसाब से एशिया का सबसे छोटा देश माना जाता है। इस देश की राजधानी माले (Malé) है। 298 वर्ग किलोमीटर में फैले इस देश की कुल आबादी करीब 345,023 हैं और यह दुनिया का आठवा smallest country in the world’ सबसे छोटा देश कहा जाता है।

 

9 अण्टीगुआ और बारबूडाAntigua and Barbuda”

अण्टीगुआ और बारबूडा भले ही छोटे देश हों लेकिन अंतररष्ट्रीय स्तर पर इस देश ने एक अलग पहचान बनाई है। बहुत कम समय मे इस देश ने अपनी अर्थव्यवस्था को इतना मजबूत किया है कि दो दशक पहले 70 प्रतिशत गरीबों वाला ये देश पूरी तरह गरीबी से मुक्त हो चुका है इस देश की राजधानी और मुख्य उपनगर सेंट जोन्स है। यहां की जनसंख्या 81,799 के करीब है। यहां की मुख्य भाषा अंग्रेजी है और यह दुनिया का नौवा smallest country in the world’ सबसे छोटा देश है।

 

10 पलाउPalau”

दुनिया के सबसे छोटे देश, smallest country in the world, the smallest country, vatican city, maldives,which is the smallest country,universalhindifacts


प्रशांत महासागर में स्थित इस देश का आधिकारिक नाम पलाउ गणराज्य है फिलीपीन्स और जापान इसके पडोसी देश हैं। न्गेरुल्मुड इस देश की राजधानी और यहां का प्रमुख नगर है। यहां की राजभाषा अंग्रेजी और पलायुन है और कहीं कहीं जापानी भाषा का भी प्रयोग क्षेत्रीय भाषा के तौर पर किया जाता है। इस देश का कुल क्षेत्रफल 459 वर्ग किलोमीटर जबकि आबादी 20000 के करीब हैं।

पलाऊ देश के पास अपनी सेना नहीं है वह केवल पुलिसवालों पर ही निर्भर है, 1983 में अमेरिका के साथ हुए समझौते के अनुसार अमेरिका, पलाऊ को हर तरह से सुरक्षा प्रदान करेगा और आज भी यह देश बिना सेना के सुखद जिंदगी जी रहा है। एक खास बात यह कि आज तक इस देश पर किसी भी प्रकार की बडी विपदा या हमला नही हुआ है और यह दुनिया का दसवा smallest country in the world’ सबसे छोटा देश है।

भारत के बारे में 80 रोचक तथ्य | Interesting facts about india in hindi

भले ही ये देश जनसंख्या और क्षेत्रफल के मामले में छोटे हों, लेकिन इनके पास अपनी संस्कृति और आज़ादी है और इस लिहाज से यह देश बड़े देशों से कम नहीं हैं अपनी संस्कृति को बचाए रखना अपने आप में बड़ी चुनौती होती है और ये सभी छोटे और मामूली दिखने वाले देश इस चुनौती पर खरे उतरते हैं छोटे देशों के पास भविष्य के लिए बड़े सपने हैं साथ ही उन्हें डर भी है की कहीं वे बड़े देश उन्हें निगल जाएं क्योंकि बड़े देशों की महत्वकांक्षाएँ भी बड़ी होती हैं और जब जब इन बड़े देशों की ये महत्वाकांक्षाये और बढ़ती हैं धरती का विनाश ही होता है ये हम प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध में देख भी चुके हैं अगर दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध से बचाना है तो सभी बड़े और सक्षम राष्ट्रों की जिम्मेदारी है कि वे इन छोटे देशों को साथ लेकर आगे बढ़े और इनके अस्तित्व की रक्षा करें।


हमारी इस पोस्ट में हमने आपको दुनिया के 10 सबसे छोटे देश smallest country in the world’ के बारे में बताया है, जो आज दुनिया भर में चर्चित भी है। क्या आपको ये जानकारी पसंद आई? अगर हाँ तो आप से अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें, ऐसी ही जानकारियां हमेशा प्राप्त करने के लिए CLICK HERE!!! जुड़े रहें हमारे साथ, हमें फॉलो करें @instagram, @facebook, @twitter, @pinterest और अगर आप हमारी विडियो हिन्दी में देखना चाहते हैं तो ⤇ क्लिक करें⤆ और हमारे यूट्यूब चैनल 'Universal हिन्दी Facts' पर जाएँ

Post a Comment

0 Comments