कोरोना वायरस: भारत के 548 जिलों में लॉकडाउन, ये है उन जिलों/शहरों के नाम।

coronavirus lockdown, coronavirus lockdown states
coronavirus lockdown

कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लॉकडाउन कर दिया है और इन जगहों पर लॉकडाउन की तिथि भी अलग अलग राखी गई है। नीचे दिए गए शहरों के नामों में अपने शहर का नाम देख लीजिये। कहीं आपका शहर तो इस लिस्ट में नहीं है न।


लॉकडाउन होता क्या है?


अगर हम तालाबंदी को अंग्रेज़ी में करें तो वो शब्द ही लॉकडाउन कहलायेगा अगर किसी शहर में लॉकडाउन लगा है तो उस शहर पर कुछ पाबंदियां भी लग जाती है, लॉकडाउन के बाद न शहर के अंदर कोई आ सकता है और न ही कोई बहार जा सकता है। लॉकडाउन किसी जगह पर तभी लगाया जा सकता है जब उस शहर के हालात गंभीर हो या फिर होने की आशंका हो। कर्फ्यू की तरह ही लॉकडाउन में भी लोगों को घर से निकलने की इजाज़त नहीं होती है। बस फर्क यह है कि लॉकडाउन किसी आपदा या महामारी के वक्त लागू किया जाता है।
इसे किसी शहर/देश को महामारी से बचा कर रखने के लिए भी किया जाता है जैसे की अभी हमारे देश में हालात बनते दिखाई पड़ रहे हैं। इसे आप एक सुरक्षात्मक घेरा भी समझ सकते हैं।
अभी आपके मन में सवाल होंगे की क्या लॉकडाउन के दौरान हमें घर में ही कैद कर दिया जायेगा? तो इससे डरने जैसी कोई बात नहीं है जब बहुत जरूरी काम हो या कोई ज़रूरी सामान लेना हो तभी आप घर से बहार जा सकते हैं। जैसे की खाने पीने का सामान लेना, दवाई लेना, या कोई बहुत ही ज़रूरी काम हो तब।


केंद्र साकार द्वारा किया गया ट्वीट

PIB India on Twitter

Important Announcement : 30 States/UTs announce complete lockdown in the entire state/UT covering 548 districts #Covid_19india #CoronaUpdatesInIndi #Covid19India




देश के कौन-कौन से राज्यों है लॉकडाउन?

lockdown states, coronavirus lockdown states
lockdown states

भारत के कुल 548 जिलों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश मिलाकर कुल 781 जिले हैं जिनमे से 548 जिलों है। देश में तीन राज्य/केंद्रशासित प्रदेश तो ऐसे हैं जहां कुछ जिलों में ही लॉकडाउन किया है। यानी 30 राज्यों में पूरी तरह से लॉकडाउन हो गया है।

coronavirus lockdown states

ये राज्य/केंद्रशासित प्रदेश पूरी तरह लॉकडाउन हैं।

  • लक्षद्वीप में धारा 144 लागू है।


चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, जम्मू-कश्मीर, नागालैंड, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, लद्दाख, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, त्रिपुरा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, तमिलनाडु, केरल, हरियाणा, दमन-दीव और दादर-नागर हवेली, पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार महाद्वीप, गुजरात, कर्नाटक, असम।

  • मध्य प्रदेश- 35


शहडोल, अलीराजपुर, नरसिंहपुर, भोपाल, टीकमगढ़, रायसेन, राजगढ़, छत्तरपुर, दतिया, मुरैना, होशंगाबाद, उमरिया, अनूपपुर, इंदौर, सिहोर, शाहजापुर, अगर मालवा, रीवां, शिवपुरी, कांति, ग्वालियरस और भिंड
देवास, नीमच, सिंघरौली, गुना, रतलाम, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, सिओनी, उज्जैन, शीओपुर, झाबुआ, विदिशा, जबलपुर

  • उत्तर प्रदेश- 17


लखनऊ, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, कानपुर, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, बरेली, आज़मगढ़, मेरठ, गोरखपुर, सहारनपुर, पीलीभीत और जौनपुर

  • ओडिशा- 13


खोदरा, कटक, गंजम, केंद्रपाड़ा, अंगुल, पुरी, राउरकेला, संबलपुर, झारसुगुडा, बालासोर, जयपुर रोड, जयपुर कस्बा और भद्रक


ऐसी परिस्थिति में एक आम इंसान बहुत ही हताश परेशान हो जाता है उसके बाद समझ ही नहीं आता कि क्या करें और क्या न करें ? लेकिन इस बात पर हम आपको 10 ऐसी ज़रूरी बातें बताने रहे हैं जिनका आपको इन दिनों ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है।



ये भी पढ़ें:- कोरोना वायरस: क्या गर्मी बढ़ने से कोरोनावायरस पर कोई प्रभाव पड़ेगा?

ऐसी 10 ध्यान रखने योग्य बातें

  1. हाइजीन का ध्यान रखें
  2. अफवाहों पर भरोसा न करें
  3. भीड़ का हिस्सा बनने से बचें
  4. जरूरत के हिसाब से खरीदारी करें
  5. डर के चलते ज्यादा खरीदारी न करें
  6. सरकार की ओर से जारी आदेशों का पालन करें
  7. व्हाट्सप्प पर किसी भी तरह का फेक न्यूज़ न फैलाएं
  8. साधारण सर्दी जुकाम होने पर अस्पताल जाने से बचें. कोशिश करें कि डॉक्टर से फोन पर ही सलाह-मशविरा लें
  9. आटा, दाल, चावल, दूध, सब्जियां एक बार में ले आएं, ताकि बार-बार बाहर न जाना पड़े. यह सामान जरूरत के अनुसार ही रखें. बेमतलब स्टॉक न करें
  10. सरकारी आदेशों या खबरों के नाम पर आने वाले वॉट्सऐप मैसेज को आंख मूंदकर सच न मान लें. इस तरह की चीजों विश्वस्त न्यूज चैनलों या साइटों के जरिए कंफर्म करें. जहां भी किसी मैसेज या बात पर संदेह हो, उसे वहीं रोक दें