Vibes meaning in hindi : Vibes क्या होती है? Vibes किसे कहते हैं?

Feeling, vibes - anubhuti, positive vibes, negative vibes, good vibes, bad vibes, morning vibes, evening vibes, universal hindi facts, positive vibes meaning in hindi, negative vibes meaning in hindi, good vibes meaning in hindi, bad vibes meaning in hindi, morning vibes meaning in hindi, evening vibes meaning in hindi,


किसी जगह स्थान या इंसान को देख कर, उससे बात कर के या उसके साथ समय व्यतीत करने पर आपका स्वभाव उससे किस तरह से प्रभावित होता है, वह अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी हो सकता है उसे ही हम vibes कहते हैं।

कई बार ऐसा भी होता है की हम कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं या हम किसी कार्य के लिए कहीं जाते है पर आपके भीतर से उस जगह जाने या उस काम को करने के लिए उत्तेजना या फिर एकसाइटमेंट नही होती है तो हम यह भी कहते हैं की मुझे इससे अच्छी वाइब्स नहीं आ रही है

और हमारा मन उस काम को करने या उस जगह जाने से मना करता है, यही बात विपरीत दिशा से भी हो सकती है जिसे हम कहते हैं अच्छी या बुरी वाइब्स का आना।


एक उदाहरण से समझिए-

आपने अक्सर लोगो को यह कहते सुना होगा “यार इस इंसान को देख कर मुझे नेगीटिव वाइब्स आती है” या फिर इस इंसान से बहुत अच्छी वाइब्स आती है इसलिए मैं इसके साथ बैठता हूँ

इसका मतलब यही हुआ की आपका मन उस इंसान से दूर जाने को, या फिर करीब जाने को कहता है  और इसे ही हम वाइब्स का आना कहते हैं।


Vibes Meaning in Hindivibes का हिन्दी में अर्थ क्या है?

Vibes को हम हिन्दी में अनुभूति कहते हैं, अनुभूति एक एहसास (Feeling) हैं और यह एक भावात्मक संकेत भी कहलाती है। इसके होने का कारण शारीरिक स्पर्श, दृष्टि, सुनने या किसी गन्ध को सूंघने से भी हो सकती है साथ ही यह किसी के विचारों से (चाहे वह अच्छे हो या बुरे) पैदा होने वाली भावनाओं से भी उत्पन्न होती है।

अनुभूति का एक सटीक उदाहरण यह है, जैसे कि- मुझे यह संगीत सुनना पसंद है क्योंकि इस संगीत से बहुत अच्छी वाइब्स आती है।

Vibes भी कई तरह की होती है जैसे कि-

  • Positive vibes
  • Negative vibes
  • Good vibes
  • Bad vibes
  • Morning vibes
  • Evening vibes


Feeling, vibes - anubhuti, positive vibes, negative vibes, good vibes, bad vibes, morning vibes, evening vibes, universal hindi facts, positive vibes meaning in hindi, negative vibes meaning in hindi, good vibes meaning in hindi, bad vibes meaning in hindi, morning vibes meaning in hindi, evening vibes meaning in hindi,

यह Vibes यानि अनुभूति के कुछ चुनिन्दा उदाहरण है जिसे हम इंटरनेट, सोश्ल मीडिया तथा अपनी निजी ज़िंदगी में अलग-अलग समय और ज़रूरत के हिसाब से इस्तेमाल या एहसास करते हैं। अब हम इन सभी के हिन्दी में अर्थ उदाहरण समेत समझते है।


(1) Positive vibes meaning in hindi : सकारात्मक वाइब्स या अच्छी वाइब्स कहते हैं जो हमे किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान आदि के पास या साथ रहने पर आती है, जब हमे वह व्यक्ति, वस्तु या स्थान भाता, पसंद आता है या हम उसके प्रति आकर्षक हो जाते हैं।

(2) Negative vibes meaning in hindi : नकारात्मक वाइब्स या बुरी वाइब्स कहते हैं जो हमे किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान आदि के पास या साथ रहने पर आती है, जब हमे वह व्यक्ति, वस्तु या स्थान हमे भाता नहीं है या हमे पसंद नहीं आता है या हम उसके प्रति आकर्षक ही नही हो पाते हैं।



 यह भी पढ़ें


हम अक्सर सिनेमा घरों में, तसवीरों में और हकीकत में कुछ देखते, सुनते, स्पर्श करते, सूंघते या महसूस करते है तो उससे हमारे स्वभाव में उसके प्रति एक अलग तरह का अहसान होता है, या यह कह सकते हैं कि हम उस बारे में कुछ फील करते है जिसे हमने देखा या जिसके पास हम जा रहे है या जाना चाहते हैं तो उस वक़्त जो अहसान हमारे मन में होता है चाहे अच्छा हो या बुरा उसे ही हम वाइब कहते हैं।


हमारी इस पोस्ट में आपको Vibes क्या होती है? Vibes किसे कहते हैं? ‘vibes meaning in hindi’ कुछ उदाहरण के साथ समझने कि कोशिश करी है मुझे उम्मीद है आप समझ गए होंगे। क्या आपको ये जानकारी पसंद आईअगर हाँ तो आप से अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करेंऐसी ही जानकारियां हमेशा प्राप्त करने के लिए CLICK HERE!!! जुड़े रहें हमारे साथहमें फॉलो करें @instagram, @facebook, @twitter, @pinterest और अगर आप हमारी विडियो हिन्दी में देखना चाहते हैं तो  क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल 'Universal हिन्दी Facts' पर जाएँ।

Post a Comment

0 Comments