Alai Minar | अलाई मीनार |
---|---|
Construction | 1316 |
Height | 82 ft |
Location | Qutub Complex |
दोस्तों कुतुब मीनार इतिहास में बनाई गई अब तक की सबसे ऊंची मीनार है
जिसके बारे में तो हम बहुत कुछ जानते हैं पर क्या आपको पता है देश में एक और मीनार
है जो अगर पूरा बन गया होता तो आज वह क़ुतुब मीनार से 2 गुना ऊंचा होता और उसके बाद
आज कुतुब मीनार को कोई पूछता तक नहीं। दोस्तों इस मीनार का नाम है अलाइ मीनार जो कुतुब परिसर में ही स्थित है जिसका
निर्माण सिर 1 मंज़िल तक ही हुआ जिसकी ऊंचाई 25 मीटर है।
दोस्तों बात है उस जमाने की जब दिल्ली सल्तनत पर अलाउद्दीन खिलजी का राज था और उसी ने अलाई मीनार की नीव राखी थी और वह चाहता था की अलाई मीनार क़ुतुब मीनार से 2 गुना ऊंचा बने लेकिन किन्हीं कारणों से इसका निर्माण पहली मंजिल तक ही पूरा हो पाया और उसके बाद Alai minar का निर्माणकार्य पूरी तरह से रोक दिया गया।
इतिहासकरों का मानना है की अलाउद्दीन खिलजी की मौत के बाद इसे बना पाना न तो किसी के बस में था और ना ही किसी की इच्छा थी इसलिए बाद के बादशाहों ने इसपर ध्यान ही नहीं दिया और यह एक खंडर की तरह ऐसा ही रह गया।
हमारी इस पोस्ट में हमने आपको अलाई मीनार क्या है के बारे में बताया है। क्या आपको ये जानकारी पसंद आई? अगर हाँ तो आप से अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें, ऐसी ही जानकारियां हमेशा प्राप्त करने के लिए CLICK HERE!!! जुड़े रहें हमारे साथ, हमें फॉलो करें @instagram, @facebook और अगर आप हमारी विडियो हिन्दी में देखना चाहते हैं तो ⤇ क्लिक करें⤆ और हमारे यूट्यूब चैनल 'Universal हिन्दी Facts' पर जाएँ।
0 Comments
Welcome to Universal Hindi Facts. Please do not enter any spam links in the comment box.